क्षेत्रीय
24-Oct-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। तिरोले कुनबी समाज ने अध्यक्ष चंद्रभान देवरे के नेतृत्व में सागर की सांसद एवं तिरोले कुनबी समाज का गौरव डॉ लता ताई वानखेडे से भेंट की। उन्हें समाज की ओर से दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ही उन्हे मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का महामंत्री बनाये जाने पर बहुत बधाई दी गई। चंद्रभान देवरे ने वर्तमान में समाज द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों एवं अन्य गतिविधियों से सांसद को अवगत कराया तथा समाज द्वारा आगामी माह में ग्राम पंचायत गोरेघाट के ग्राम सालीमेटा में होने वाले भव्य भगवान वि_ल रुक्मणी के मंदिर एवं मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी मेमोरियम भवन के निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर समाज कार्य कारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे । ईएमएस/मोहने/ 24 अक्टूबर 2025