क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | स्वराधना परिवार की ओर से दो दिवसीय संगीत समारोह एवं दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ 26 अक्टूबर को होटल एंबियंस में शाम छह बजे किया जाएगा। इस पांचवें आयोजन में विभिन्न राज्यों से गायक आ रहे हैं। इसमें अमेरिका से भी दो गायक शामिल होंगे। संस्था के संस्थापक विराट मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के कुछ समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। संह संस्थापक साजन मोहन शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन गायकों को शिवपुरी ले जाया जाएगा, जहां उन्हें ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू कराया जाएगा।