क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिला तैराकी संघ रविवार 26 अक्टूबर को अंडर 8 एवं 9 (ग्रुप 4) बालक-बालिका वर्ग के तैराक चुनेगा। संघ के सचिव राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि उक्त चयन ट्रायल में चयनित तैराकों को इंदौर में दो नवंबर को होने वाली 53वीं मप्र स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा। ट्रायल में भाग लेने वाले तैराक का जन्म 2015-2016 के मध्य होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए संघ के चीफ कोच सचिन पाल से संपर्क किया जा सकता है।