राज्य
25-Oct-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। पश्चिमी दिल्ली के विकास नगर में एक जोड़े का झगड़ा वायरल हो गया। नशे में धुत बताए जा रहे जोड़े के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि युवती ने भीड़ के सामने अपना टॉप उतार दिया। अक्सर दिल्ली मेट्रो के झगड़े या विचित्र वीडियो की खबरें वायरल होती रहती हैं, लेकिन आज हम मेट्रो की नहीं बल्कि पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी स्थित विकास नगर इलाके की एक वायरल वीडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। लगातार लोग उस वीडियो की बातें करने के साथ उसे तेजी से एक-दूसरे के साथ साझा भी कर रहे है। राजधानी दिल्ली के विकास नगर के भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार के बीचों-बीच, एक युवा जोड़े के बीच हुआ झगड़ा एक ऐसे ड्रामा में बदल गया, जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। विकासपुरी इलाके के विकास नगर में यह घटना तब हुई जब एक लड़का और लड़की बाजार से गुजर रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों कथित तौर पर शराब के नशे में थे और इसी इलाके के निवासी हैं। वे कहीं से लौट रहे थे, तभी अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते, यह बहस सड़क किनारे लगी दुकानों के सामने, जहां साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था, एक बड़े झगड़े में बदल गई। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/25/अक्टूबर /2025