राज्य
25-Oct-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। हरियाणा के पानीपत से भटक कर दिल्ली पहुंची दिव्यांग युवती को कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने महज 4 घंटे में परिवार मिलन करवाया है। पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क कर कार्रवाई की। दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत इंसानियत और भावनात्मकता की बेहतरीन मिसाल पेश की है। पुलिस ने एक 21 वर्षीय दिव्यांग युवती जो कि अपने घर से भटक कर दिल्ली आ गयी थी, उसके परिजनों का महज 4 घंटों में पता लगा कर उनके हवाले कर दिया। युवती हरियाणा के पानीपत की रहने वाली है, जो अपने घर से दिल्ली के आईएसबीटी पहुंच गई थी। डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया के मुताबिक, 22 अक्टूबर की दोपहर करीब 12:30 बजे कश्मीरी गेट आईएसबीटी के प्लेटफॉर्म नंबर 36 पर एक 21 वर्षीय विशेष रूप से सक्षम (दिव्यांग) युवती, जो खुद का पता बताने में असमर्थ थी, एक निजी कंपनी की महिला सिक्योरिटी गार्ड को मिली। जिसने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत ही इसकी सूचना आईएसबीटी पुलिस चौकी को दी और युवती को पुलिस के हवाले किया। सूचना मिलते ही एसएचओ कश्मीरी गेट प्रशांत यादव की देखरेख और चौकी इंचार्ज एसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में एएसआई मुकेश, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश और महिला सिक्योरिटी गार्ड कीर्ति की टीम गठन किया गया। टीम ने युवती के परिवार को ढूंढने के लिए तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/25/अक्टूबर /2025