उपस्थिति व्यवस्था अब होगी पूर्णतः डिजिटल कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार, कार्यालय जिला पंचायत कोरबा में सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन स्थापित की गई। अब जिला पंचायत के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति इसी मशीन के माध्यम से दर्ज की जाएगी। विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए थे कि समय पालन एवं समय पर उपस्थिति हेतु कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जावे, जिसके परिपालन में जिला पंचायत में बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। कार्यालयीन समय में अनुशासन, पारदर्शिता एवं प्रशासनिक कसावट सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की गई है। सीईओ श्री नाग ने बताया कि इस बायोमेट्रिक प्रणाली से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सटीक उपस्थिति रिकॉर्ड होगी, जिससे कार्यसंस्कृति में और अधिक सुधार आएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी के थंब इंप्रेशन मशीन में दर्ज किए गए और अब इसी प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति का दैनिक मॉनिटरिंग किया जाएगा। सीईओ श्री नाग ने कहा कि “बायोमेट्रिक प्रणाली पारदर्शिता और समयबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे कार्यस्थल पर जवाबदेही और अनुशासन दोनों बढ़ेंगे।” 25 अक्टूबर / मित्तल