क्षेत्रीय
25-Oct-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। लोक आस्था का महा पर्व छठ की भीड़ नियंत्रण के लिए बलिया एवं छपरा स्टेशनों पर व्यापक प्रबंध किया गया है । इसी परिप्रेक्ष्य में मंडल नियंत्रक कक्ष/वाराणासी एवं बलिया रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है। मंडल के बलिया स्टेशन पर 24 घंटे शिफ्ट वार रेलवे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन अधिकारियों में सहायक मंडल इंजीनियर/बलिया, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक समेत सीनियर सेक्शन इंजीनियरों को लगाया गया है।अलग-अलग शिफ्टों में बलिया स्टेशन पर मे आई हेल्प यू सहायता बूथ चौबीसों घंटे संचालित हैं। जहां अनुभवी कर्मचारी यात्रियों की सहायता और आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं। टिकट काउंटरों में बढ़ोतरी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बलिया स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और एटीवीएम एवं एमयुटीएस के लिए अधिक संख्या में फैसिलिटेटर नियुक्त किए हैं ताकि यात्रियों को टिकट बुकिंग में कोई कठिनाई न हो। यात्रियों की सुविधा के लिए त्वरित भुगतान हेतु जनरल टिकट काउंटर सहित रिजर्वेशन काउंटर पर क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया है। स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित है। इसके अतिरिक्त, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राज्य पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर खुफिया सूचनाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष महिला टीम भी तैनात है। छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के बलिया रेलवे स्टेशन पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल बनाया गया है, जिनमें यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश,पंखों,शुद्ध पेय जल,मोबाइल यूटीएस टिकटिंग,प्राथिमक चिकित्सा एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकारी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों के समुचित प्रबंध किया गया है । सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री रखने हेतु व्यापक प्रबंध किये गये है, जिससे त्यौहारों के समय यात्रियों का आवागमन आसान हो सके। सीवान जं स्टेशन के साथ-साथ वाराणसी मुख्य कंट्रोल रूम किसी भी आपात स्थिति को सम्भालने के लिए अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है । संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने,पहले से प्लेटफार्म निर्धारित रखने,सभी प्लेटफार्मो पर सी सी टी वी कैमरों के प्रावधान के साथ सीमांकन एवं बैरीकेडिंग की गई है, मोबाईल टिकटिंग एवं स्वयं टिकट निकलने हेतु ATVM/MUTS का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ,यत्रियों को कतारबद्ध करने,फुट ओवर ब्रिजों व् एक स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को लगाया गया है । इसी क्रम में भारतीय रेलवे की पहल पर वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर भी स्टेशन जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से छठ के गीतों के साथ यात्रियों का स्वागत किया जा रहा है। यह कोशिश अपने आप में विशिष्ट है और दूर दराज से आने वाले यात्रियों को बिहार की सोंधी संस्कृति से जोड़ रही है। रेलवे इस प्रयोग से छठ पूजा के लिए जा रहे यात्री उत्साह से भर जा रहे हैं। दूर दराज से ट्रेन पकड़कर आ रहे यात्रियों की ट्रेन जब उनके गृह रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो यात्रियों को छठ के गीत सुनाई पड़ने लगे। डॉ नरसिंह राम, 25 अक्टूबर, 2025