बलौदाबाजार(ईएमएस)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटी में शनिवार सुबह एक युवती की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गांव के बाहर बने ब्यारे में रखे पैरावट के अंदर शव बरामद किया गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान चरौटी निवासी तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेजस्विनी अपने पिता के साथ रहती थी और रोज़ाना मजदूरी करने बलौदाबाजार जाया करती थी। पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात दोनों ने साथ में खाना खाया था। शनिवार सुबह जब उन्होंने देखा कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद है, तो अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों की मदद से दरवाज़ा खुलवाया गया। इसी बीच गांव में एक जली हुई लाश मिलने की खबर फैली। जब पिता मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने शव की पहचान अपनी बेटी तेजस्विनी के रूप में की। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया। साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतका के हाथ बंधे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं और हत्या की विभिन्न संभावनाओं पर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। मृत्यु का कारण स्पष्ट होने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 अक्टूबर 2025