क्षेत्रीय
25-Oct-2025
...


गुना (ईएमएस) गुना/ आरोन। सनातन धर्म मण्डल ट्रस्ट, आरोन द्वारा निर्माणाधीन मारुति मानस भवन सहित दुकानों का भूमि पूजन कार्यक्रम शुक्रवार को सुश्री राधाकिशोरी जी के सानिध्य में मुख्यअतिथि गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, ट्रस्ट अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी हल्के, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली एवं आरोन मंडल अध्यक्ष मुनेश जैन सहित नगर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ संपन्न हुआ। भूमिपूजन पश्चात नगरवासियों एवं भक्तों में खुशी का माहौल देखने लायक रहा। जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आरोन नगर में बनने जा रहे भव्य ओर दिव्य मारुति मानस भवन की सभी को बधाई शुभकामनाएं देता हु। उन्होंने हर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को हट संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि इस भवन में प्रत्येक आरोन वासियों की सहभागिता हो सभी की ईंट इस भवन में लगे ओर पूरा सहयोग करने का आरोन वासियों से आग्रह किया। मुख्यअतिथि गुना विधायक श्री शाक्य ने कहा कहा कि आरोन की धरती पर मानस भवन के निर्माण से इसका उपयोग सभी धार्मिक सांस्कृतिक कार्यो के लिये शुभ रहेगा। सभी आरोन वासी ट्रस्ट के लोगों का सहयोग कर भवन निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इससे पहले पंडित राजेश शास्त्री के द्वारा गणेश पूजन श्री राम दरबार पूजन कराई। इसके उपरांत मानस भवन एवं दुकानों के निर्माण हेतु भूमि पूजन वैदिक ढंग से पंडित लाली राम शास्त्री द्वारा संपन्न कराया। ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी ने स्वागत भाषण दिया ओर उन्होंने सभी के समक्ष मानस भवन एवं दुकानों की तकनीकियों के साथ मानचित्र प्रस्तुत किए। यह मानस भवन 105 x150 कुल 15 हजार 750 वर्ग फीट में निर्मित होगा। जिसमें धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक कथा प्रवचन सत्संग योग व्यायाम वाचनालय का व्यवस्थित ढंग से आयोजन होते रहेंगे। यह सनातन धर्मालंबियो  की धरोहर है । ट्रस्ट बायोलॉज की जानकारी सभी के समक्ष प्रस्तृत की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन समाजसेवी भगवान लाल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बजरंग गढ़ मंडल अध्यक्ष मुनेश धाकड़, मोहित नामदेव, राजेश साहू, गजानन पटेल, सचिव ओम प्रकाश बेदेल, उपाध्यक्ष संजय कसेरा, कोषाध्यक्ष भगवान लाल शर्मा, रामवीर सिंह रघुवंशी, रामस्वरूप नामदेव, लाल सिंह यादव, संजीव साहू, बृजेश शर्मा, जय नारायण टांडेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। ( सीताराम नाटानी ईएमएस)