राज्य
25-Oct-2025
...


18 चक्का ट्रक और स्कॉर्पियो जब्त, एक गिरफ्तार, कई फरार रायगढ़(ईएमएस)। जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की कीमती लकड़ी पकड़ी है। कार्रवाई में विभाग ने एक 18 चक्का ट्रक और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ वनमंडल सर्किल क्षेत्र के कुरमापानी और गोर्रा के बीच नहर किनारे एक ट्रक में अवैध रूप से खैर और तेंदू की लकड़ी लोड की जा रही थी। इसी दौरान वन विभाग की टीम ने छापा मारते हुए छुईपारा निवासी महेंद्र यादव (26 वर्ष) को मौके से हिरासत में लिया। जप्त लकड़ियों को उर्दना काष्ठागार में रखा गया है। इस बीच सूचना मिली कि कुछ तस्कर कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास स्कॉर्पियो वाहन में मौजूद हैं। जैसे ही वन अमला वहां पहुंचा, आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए। स्कॉर्पियो (हरियाणा पासिंग) को भी जब्त कर डिपो भेज दिया गया। एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पाली से गोर्रा मार्ग पर अवैध लकड़ी की लोडिंग चल रही है। तत्काल टीम भेजकर कार्रवाई की गई, जिसमें दो वाहन और बड़ी मात्रा में लकड़ी जब्त की गई। उन्होंने कहा कि लकड़ियों का घनमीटर माप पूरा होने के बाद ही कुल मात्रा और वास्तविक मूल्य स्पष्ट हो सकेगा। वन विभाग ने अब आरटीओ को पत्र भेजकर वाहनों के मालिकों की जानकारी मांगी है। अधिकारी ने साफ कहा है कि अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा — सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 अक्टूबर 2025