राज्य
25-Oct-2025
...


- 42 लाख से अधिक के गुम 201 मोबाइल खोज कर मालिको को लौटाये - 21 दिनो में लौटाए गए है 1,650 से अधिक मोबाइल भोपाल(ईएमएस)। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में एमपी पुलिस द्वारा तकनीक आधारित जनसेवा के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा पुलिस ने आमजन को दीपावली पर अनूठा “पुलिसीय उपहार” दिया है। जानकारी के अनुसार एसपी अजय पांडेय के निर्देशन और सायबर सेल टीम की शानदार कार्यवाही से 42 लाख 15 हजार कीमत के 201 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिको को सौंपे गए हैं। ये मोबाइल फोन जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों और बाहरी राज्यों से खोजे गए थे। जानकारी के मुताबिक साल 2025 में अब तक छिंदवाड़ा पुलिस 1 करोड़ 71 लाख से अधिक के गुम 904 मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों को लौटा चुकी है। इन गुम मोबाइल फोन की शिकायतें जिले के अलग-अलग थाना इलाको सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त हुई थीं। सायबर सेल टीम ने इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए तकनीकी ट्रैकिंग के जरिये मोबाइल फोन बरामद किए। एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल मालिकों को उनके फोन लौटाए गए। अपने गुमे हुए मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी के साथ ही पुलिस के प्रति और विश्वास झलक उठा। बरामद किए गए मोबाइल फोन शासकीय कर्मचारी, शिक्षक, सैनिक, वकील, व्यापारी, विद्यार्थी, गृहिणी, किसान, मजदूर, ड्राइवर, दुकानदार, सेल्समैन, बस संचालक और ऑटो चालक सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के थे। कार्यवाही को लेकर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा, “जनसेवा के हर क्षेत्र में पुलिस की तकनीकी क्षमता और संवेदनशीलता ही जनता के विश्वास की नींव है। गुम हुई वस्तुओं की बरामदगी जैसे कार्य न केवल पुलिस की दक्षता, बल्कि समाज के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। * अक्टूबर में एमपी पुलिस लौटा चुकी है ढाई करोड़ के मोबाइल उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में 1,650 से अधिक गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करउनके वास्तविक मालिको को लौटा चुकी हैं, जिनकी कीमत करीब कई करोड़ रुपये है। इस सराहनीय पहल में सिंगरौली जिले ने 288, विदिशा ने 275 और इंदौर जिले ने 272 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए हैं। जुनेद / 25 अक्टूबर