जबलपुर ( ईएमएस)। जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर सिहोरा वन परिक्षेत्र के घुघरा में एक निजी संस्थान के परिसर में बीती रात तेंदुआ का शव मिला है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि तेंदुए की मौत कैसे हुई इस मामले का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। मृत तेंदुए की उम्र एक वर्ष बताई जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में अज्ञात लोगों द्वारा तेंदुए को मारकर फेंकने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा तेंदुए की मौत की जांच के लिए कान्हा से डॉग स्कवॉड बुलाये जाने की भी खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा वन क्षेत्र सरदा सर्किल बीट के ग्राम घुघरा स्थित निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमि. के परिसर में पिछले दिनों दो सुअरों को मारकर दफनाने का मामला भी सामने आया था जिसकी जांच अभी चल ही रही थी कि आज तेंइुए का शव भी इसी संस्थान के परिसर स्थित झाडियों में पाया गया । बहरहाल मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी पुंचे हैं और मामले की जांच जारी है।