बीजापुर(ईएमएस)। बस्तर अंचल में नक्सलियों की हिंसक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिले के उसूर ब्लॉक के नेल्ला कांकेर गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान रवि कट्टम और रवि सोढ़ी के रूप में हुई है, जो दोनों इसी गांव के निवासी थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर रवाना की गई है और मामले की जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है। जानकारी के अनुसार, इस साल 2 जनवरी से अब तक नक्सलियों ने बीजापुर जिले में 25 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 अक्टूबर 2025