- परिजनों को बंधक बनाकर सोना-चांदी और नगदी ले उड़े बदमाश - CCTV में कैद हुई वारदात गुना (ईएमएस) | शहर के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात उद्गम रेसीडेंसी स्थित एक दो मंजिला मकान में करीब आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर परिजनों को बंधक बना लिया और करीब 24 ग्राम सोना, 100 ग्राम चांदी, 30 हजार रुपये नकद सहित घर का अन्य सामान चोरी कर ले गए। बदमाशों ने घटना को रात करीब 2:30 बजे से 4 बजे के बीच अंजाम दिया। वारदात के दौरान घर के कुछ सदस्य सो रहे थे, जबकि परिवार की अन्य सदस्याएं शहर से बाहर थीं और पिता सागर में ड्यूटी पर तैनात थे। पूरी घटना की जानकारी आवेदिका तंजुम खान अधिवक्ता द्वारा कैंट थाना पुलिस को आवेदन के माध्यम से दिया गया है। तंजुम ने बताया कि उनका मकान उद्गम रेसीडेंसी में कुशमौदा चौकी के समीप स्थित है। वह पेशे से वकील हैं और जिला न्यायालय गुना में प्रैक्टिस करती हैं। घटना वाली रात घर पर उनके चाचा शफीज खान, चाची अदिबा, छोटा भाई अनीश खान और चाचा के दो बच्चे मौजूद थे। रात लगभग ढाई बजे नकाबपोश बदमाश घर के दक्षिणी हिस्से की खिडक़ी की सरियों को धारदार हथियार से काटकर अंदर घुसे। इससे पहले उन्होंने मुख्य दरवाजे के बाहर तार बांधकर घर के लोगों को बाहर निकलने से रोक दिया था। जैसे ही एक बदमाश खिडक़ी से अंदर आया, उसने कमरे का दरवाजा खोला और अपने अन्य साथियों को भी अंदर ले लिया। बदमाशों ने पहले नीचे के हिस्से में रखी अलमारियों के ताले तोडक़र सामान इक_ा किया, इसके बाद वे घर की ऊपरी मंजिल की तरफ बढ़े। यहां एक कमरे में चाची अदिबा अपने दो बच्चों के साथ सो रही थीं। अचानक हुई हलचल से चाची की आँख खुली तो सामने तीन नकाबपोश हथियारबंद युवक खड़े दिखाई दिए। उनके शोर मचाने पर बदमाश नीचे की ओर भागे और तुरंत घर से फरार हो गए। इसी दौरान घर के अन्य सदस्यों ने भी शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इक_ा हो गए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। घटना की सूचना पुलिस चौकी कुशमौदा को दी गई। सुबह करीब 10 बजे जब आवेदिका तंजुम खान अपनी माता के साथ घर लौटीं तो उन्होंने पाया कि बदमाश 24 ग्राम सोने में तीन अंगूठियां (5 ग्राम, 8 ग्राम और 6 ग्राम), कानों के टॉप्स लगभग 5 ग्राम, 100 ग्राम चांदी की पायलों के साथ 30 हजार रुपये नकद और अन्य सामान ले गए हैं। सोने के जेवरों की कुल कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा बदमाशों ने घर में मौजूद कई अलमारियों के ताले भी तोड़े। पूर्व में भी रैकी कर चुके हैं बदमाश उल्लेखनीय है कि उद्गम कॉलोनी में पूर्व में भी नकाबपोश बदमाशों द्वारा रैकी कर वारदात की कोशिशें की गई थीं। स्थानीय लोगों ने कई बार रात में संदिग्ध गतिविधियों को देखा था। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात हुई यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसे पुलिस जांच के लिए एकत्र कर रही है। फिलहाल घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीताराम नाटानी (ईएमएस)