- अलग-अलग घरों के बाहर खड़ी तीन बाइके की चोरी - आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार के घर से जेवरात, 1 लाख की नकदी और एलईडी टीवी ले उड़े भोपाल(ईएमएस)। शहर के कटारा हिल्स थाना इलाके में स्थित त्रिभूवन बिहार कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब आठ नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलते हुए अलग-अलग घरों के बाहर खड़ी तीन बाइकें चोरी कर लीं। इतना ही नहीं नकाबपोश गैंग ने यहॉ रहने वाले आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार के घर का ताला चटकाकर सोने-चांदी के जेवरात, एक लाख की नकदी सहित 42 इंच की एलईडी टीवी भी लेकर चंपत हो गए। जानकारी के अनुसार रहवासियो ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया की कटारा हिल्स इलाके में स्थित त्रिभुवन कॉलोनी में बीती रात काले कपड़े पहने और चेहरे पर नकाब लगाए हुए करीब 8 बदमाश कॉलोनी में घुस गए। आधी रात में वे कॉलोनी की गलियों में बैखौफ घूमते रहे और इस दौरान उन्होंने तीन घरों से बाइक चोरी कर लीं। वहीं एक फरियादी धीरज सिंह आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार हैं। फिलहाल छट पूजा के सिलसिले में बलिया उत्तर प्रदेश में स्थित अपने गांव में हैं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उनके घर में अज्ञात सात-आठ बदमाश ताला तोड़कर घुसे और यहॉ रखी नकदी सोने चॉदी के जेवरात सहित करीब तीन लाख का माल बटोरकर फरार हो गए। काफी देर बाद कॉलोनी की लोगों की नींद खुली लेकिन उनकी आहट सुनते ही बदमाश वहां से फरार हो गये। बदमाशों की करतूते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके फुटेज शनिवार दोपहर सामने आए हैं। शिकायत मिलने पर कटारा हिल्स पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जुनेद / 25 अक्टूबर