क्षेत्रीय
25-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके में एक 76 साल के वृद्व द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। फिलहाल खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शुरूआती तौर पर यह बात सामने आई है की मृतक की बहू द्वारा दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराने के बाद से वे काफी परेशान और तनाव में चल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाले 76 वर्षीय रमेश चंद्र गुप्ता राज्य परिवहन विभाग से रिटायर्ड थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है, जो निजी स्कूल में शिक्षक है। बेटे की उन्होंने शादी करा दी थी। शुक्रवार को बेटा अपनी नौकरी पर स्कूल चला गया था। घर में रमेश गुप्ता और उनकी पत्नी अकेले थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब बेटा स्कूल से वापस घर आकर मकान के ऊपर वाले कमरे में पहुंचा तो वहॉ उसे पिता का शरीर पंखे पर साड़ी से बने फंदे पर लटका नजर आया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। जॉच टीम को घटनास्थल की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। हालांकि शुरुआत में यह बात सामने आई है कि मृतक की बहू और बेटे की अनबन चल रही थी, पारिवारिक विवाद के चलते बहू ने बेटे सहित परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, जिसे लेकर वह परेशान रहते थे। अनुमान है कि इसी से तनाव और दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। जुनेद / 25 अक्टूबर