क्षेत्रीय
25-Oct-2025
...


- साढ़े तीन लाख का माल बरामद - पहले पहचान बढ़ाई फिर दिया वारदात को अंजाम भोपाल(ईएमएस)। जीआरपी भोपाल पुलिस टीम ने रेलवे कालोनी के एक मकान में करीब पॉच महीने पहले हुए चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फरियादी के पड़ोस में ही रहने वाले रेलकर्मी का भांजा निकला, जो काम की तलाश में भोपाल आकर मामा के घर रुका था, इसी दौरान उसने पड़ोस में रहने वाले वृद्व रेलकर्मी से पहचान बढ़ाई और मौका पाकर उनके मकान से कीमती माल उड़ा दिया। टीआई जीआरपी निरी. जहीर खान से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 3 मई 2025 को रेलवे कॉलोनी में रहने वाले सुरेश चन्द्र मौर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उनके घर में घुसे अज्ञात बदमाश ने अलमारी में रखा लेडिस पर्स चोरी कर लिया है। चोरी गये पर्स में सोने के दो मंगलसूत्र, सोने की चैन , चांदी की पायल, चांदी की बिछिया रखी थी। मामला कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की। छानबीन के दौरान फरियादी के मकान के आसपास रहने वाले लोगो से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला की रेलवे कॉलोनी में ही फरियादी के पड़ोस में रहने वाले रेलकर्मी के यहॉ उसका भोपाल में ही रहने वाला भांजा संदेही आदित्य काम की तलाश में अक्सर आता-जाता रहता था। लेकिन सुरेश चन्द्र के यहॉ हुई चोरी के बाद वह नजर नहीं आया। संदेह होने पर पुलिस ने आदित्य ठाकुर पिता स्व. अरुण ठाकुर (19) निवासी रेलवे कॉलोनी निशातपुरा कोच फेक्ट्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने बताया की अपने मामा के यहॉ आने जाने के दौरान उसने उनके पड़ोस में रहने वाले वृद्व रेलकर्मी सुरेश चन्द्र से जान पहचान बढ़ाई और फिर मौका पाकर अलमारी से लेडिस पर्स चोरी कर लिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया की उसने चोरी का माल अपने रेलकर्मी मामा के घर पर ही छिपाकर रखा हुआ है। टीम ने उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये करीब साढ़े तीन लाख के सोने-चॉदी के जेवरात बरामद कर लिये है। घटना का खुलासा करने में निरी. जहीर खान, उ.नि. बी.पी. उइके, प्रआर राजेश शर्मा, अनिलसिंह और आर. ब्रजेश विश्वकर्मा की सराहनीय भुमिका रही। जुनेद / 25 अक्टूबर