भोपाल/ शाजापुर (ईएमएस)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आसमान ने मेहरबानी दिखाई और शनिवार को शाजापुर में झमाझम बारिश ने पूरे शहर को तर-बतर कर दिया। सुबह से ही काले बादलों ने डेरा डाल रखा था, दोपहर तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया और झमाझम बारिश से गलियां, सड़कें, चौराहे सब भीग उठे। अचानक हुई इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं बच्चों और युवाओं ने बारिश का लुत्फ उठाया। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि वर्तमान में मौसम प्रणाली पूरी तरह सक्रिय है, जिसके चलते आगामी तीन दिनों तक तेज वर्षा की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हवा में नमी और दबाव की स्थिति को देखते हुए जिले में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। भोपाल में शनिवार सुबह से बादल छाए हुए रहे। वहीं, धुंध का असर भी है। इस वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई है।