राज्य
26-Oct-2025


इन्दौर (ईएमएस) अन्नपूर्णा मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन आगामी 6 से 12 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ आयोजन के मुख्य यजमान उ‌द्योगपति सुरेश अग्रवाल ने बताया कि अन्नपूर्णा आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी के सानिध्य में एवं स्वामी जयेन्द्रानन्द गिरी के सम्मुख 6 नवंबर से संत कमलकिशोर नागर के सुपुत्र संत प्रभु नागर के मुखारविंद से भागवत कथा शुरू होगी। भागवत कथा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा। प्रथम दिवस शोभायात्रा निकाली जाएगी । 9 नवंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी जनता एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर मानव जीवन को धन्य बनाए। आनन्द पुरोहित/ 26 अक्टूबर 2028