इन्दौर (ईएमएस) छात्रों के अधिकारों की रक्षा, शिक्षा में सुधार, सामाजिक न्याय के मुद्दों और छात्र संगठन चुनाव के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से एनएसयूआई द्वारा देश भर में छात्र जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। इन्दौर जिले में यह यात्रा 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि से प्रारंभ होकर 19 नवंबर को उनकी जयंती तक निकाली जाएगी। प्रदेश प्रभारी ठाकुर रवि दांगी ने बताया कि यात्रा की शुरुआत इंदौर के नौलखा स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल से की जाएगी। इसके बाद यह यात्रा प्रतिदिन इंदौर शहर के प्रमुख कॉलेजों और विश्वविद्यालय परिसरों में पहुंचकर अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद करेगी। इस यात्रा के प्रभारी विक्रम सचान, अध्यक्ष रजत पटेल और यात्रा संयोजक राजवीर लाखा होंगे। यह यात्रा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 26 अक्टूबर 2025