ज़रा हटके
26-Oct-2025
...


टोक्यो,(ईएमएस)। आमतौर पर किसी भी रेस्टोरेंट में ग्राहकों का स्वागत मुस्कान और नम्रता से किया जाता है, लेकिन जापान का एक रेस्टोरेंट अपनी इस परंपरा को बिल्कुल उलट चुका है। यहां ग्राहकों का स्वागत थप्पड़ मारकर किया जाता है, और हैरानी की बात यह है कि लोग पैसे देकर थप्पड़ के साथ खाना खाने आते हैं। जानकारी अनुसार यह अनोखा रेस्टोरेंट जापान के नागोया शहर में स्थित है, जिसका नाम शचिहोकोया-या है। यहां वेटरेस पारंपरिक कीमोनो पोशाक में ग्राहकों को थप्पड़ मारती हैं। एक थप्पड़ खाने के लिए ग्राहक 300 जापानी येन (करीब 169रुपये) चुकाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रेस्टोरेंट साल 2012 में खोला गया था। शुरुआत में इसका बिजनेस बहुत अच्छा नहीं चल रहा था और यह बंद होने की कगार पर था। तभी मालिक ने ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए “थप्पड़ स्वागत सेवा” शुरू की। इसके बाद तो जैसे रेस्टोरेंट की किस्मत पलट गई। लोगों को यह अनुभव इतना अनोखा लगा कि वे दूर-दूर से यहां थप्पड़ खाने आने लगे। महिला स्टाफ की बढ़ी मांग थप्पड़ मारने का काम सिर्फ महिला वेटरेस को दिया गया है, पुरुष स्टाफ को इसकी अनुमति नहीं है। ग्राहकों की संख्या इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट को अधिक महिला कर्मचारियों की भर्ती करनी पड़ी। मनपसंद वेटरेस से थप्पड़ खाने का भी विकल्प अगर कोई ग्राहक अपनी पसंद की वेटरेस से थप्पड़ खाना चाहता है तो उसे 500 जापानी येन (करीब 283रुपये) देने होते हैं। कई बार वेटरेस इतना जोर का थप्पड़ मारती हैं कि ग्राहक अपनी कुर्सी से नीचे गिर जाता है, फिर भी लोग इस अनुभव के लिए लाइन लगाते हैं। इस अनोखे कॉन्सेप्ट के कारण अब यह रेस्टोरेंट जापान ही नहीं बल्कि दुनिया भर में “स्लैप रेस्टोरेंट” के नाम से मशहूर हो चुका है। हिदायत/ईएमएस 26अक्टूबर25