मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के आरे कॉलोनी स्थित रॉयल पाम्स एस्टेट के एक बंगले में हुई चोरी का मामला महज 12 घंटे में मुंबई पुलिस ने सुलझा लिया। इस मामले में आरे पुलिस ने पिता-पुत्र चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 47 लाख 65 हजार रुपये मूल्य के चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषण और पीतल की मूर्तियों के साथ-साथ अन्य कीमती सामान भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता गंगाराजम गंगाराम वुटनुरी (59) ने बंगले का शीशा तोड़कर चोरी होने की शिकायत आरे पुलिस थाना में दर्ज करवाया था जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल के मार्गदर्शन में जाँच शुरू की गई। अपराध जाँच अधिकारी पुलिस उप-निरीक्षक सचिन पांचाल ने मौके पर जाकर इलाके के 35 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी जाँच और खुफिया जानकारी के आधार पर, पिता-पुत्र नियामतुल्लाह अयूब खान उर्फ जूली (38) और शाहिद नियामतुल्लाह खान (19) को महज 12 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्वेता/संतोष झा- २६ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस