क्षेत्रीय
25-Oct-2025


भोपाल(ईएमएस)। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा थाने के फरार , इनामी बदमाशो की धरपकडहेतु एक विशेष टीम तैयार करने के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी थाना निशातपुरा मनोज पटवा के निर्देशन में टीम तैयार की गई है । उक्त निर्देशानुसार थाना निशातपुरा भोपाल मे लंबित अप.क्र- 582/25 धारा 296, 115(2) ,109 ,351(2),3(5) bns में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जोन- 4 भोपाल द्वारा आरोपीगण फैसल तथा सबरेज उर्फ भूरा की गिरफ्तारी अथवा सूचना देने पर 3000 रूपये इनाम की उद्धघोषणा की गई थी । जिस सबंध में दोनो फरार आरोपीगण फैसल तथा सबरेज उर्फ भूरा की तलाश पतारसी गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार की गई । थाना निशातपुरा भोपाल की टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, सतत् परिश्रम कर अपराध मे फरार अपराधी फैसल पिता इदरीश अली उम्र- 23 साल निवासी- म.न. 54 महामाई का बाग पुष्पा नगर भोपाल के सबंध मे जानकारी एकत्र कर आज दिनांक- 25/10/25 को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । उक्त सराहनीय कार्य में थाना निशातपुरा भोपाल के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज पटवा , उनि कमलेश चौहान , सउनि सतेन्द्र चौबे, सउनि राकेश शुक्ला , आर. रोशन पटेल , आर. जीतू जादौन , आर. घनश्याम पटेल की माहत्वपूर्ण भूमिका रही है । जुनैद / हरि / 25 अक्टूबर, 2025