26-Oct-2025
...


कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ और छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी ऑपरेटर संघ के प्रदेशव्यापी आव्हान पर जिले के 41 सहकारी समितियों के 400 से अधिक कर्मचारियों ने आईटीआई रामपुर चौक में हुंकार भरी। धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट तक रैली निकाल वादा निभाओ के नारे लगाकर जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने राज्य सरकार की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए 4 सूत्रीय लंबित मांगों की पूर्ति न होने पर धान खरीदी के बहिष्कार और अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है। दोनों संगठनों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। 26 अक्टूबर / मित्तल