अंतर्राष्ट्रीय
26-Oct-2025
...


दोहा(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेशिया शिखर सम्मेलन के रास्ते में कतर में एक अप्रत्याशित और अनोखी मुलाकात की, जो एयरफोर्स वन विमान पर ही हुई। ईंधन भरवाने के लिए अल उदैद एयरबेस पर रुके विमान पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी पहुंचे। इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बैठक में दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व में शांति प्रयासों, खासकर गाजा युद्ध समाप्ति के समझौते को मजबूत करने पर चर्चा की। ट्रंप ने कतर की मध्यस्थता भूमिका की सराहना की, जबकि अमीर ने इसे रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर बताया। ट्रंप ने स्वागत करते हुए कहा, जैसे ही मुझे पता चला कि आप आ रहे हैं, मैंने फैसला किया कि उड़ान भरी बिना आपको हेलो न कहूं। अमीर ने जवाब में ट्रंप को दुनिया के महान शासकों में शुमार किया। बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, पिछले एक साल में हमने मिलकर जो हासिल किया है, वह अविश्वसनीय है। मिडिल ईस्ट में शांति आई है, और इसमें कतर की भूमिका बहुत बड़ी रही। मैं इसका शुक्रिया अदा करता हूं। आपका मध्य पूर्व अब सुरक्षित है, इसे ऐसे ही बनाए रखें। कतर के प्रधानमंत्री को ट्रंप ने दुनिया का दोस्त कहा, जो उनकी ऊर्जा, रक्षा और कूटनीतिक साझेदारी को रेखांकित करता है। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब ट्रंप प्रशासन गाजा युद्ध समाप्ति के समझौते को लागू करने में जुटा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो इसी सप्ताह इजरायल पहुंचे थे, जहां उन्होंने इजरायल से समझौते की शर्तों का पालन सुनिश्चित किया। दोनों ने दूसरे चरण की रूपरेखा पर चर्चा की, जिसमें हमास का पूर्ण निरस्त्रीकरण और गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती शामिल है। ट्रंप ने मीडिया से कहा, संघर्षविराम कायम रहेगा। अगर नहीं रहा, तो हमास से निपटना मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने संकेत दिया कि गाजा स्थिरीकरण बल में कतर समेत अन्य देशों की सेनाएं शामिल हो सकती हैं। कतर के अमीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया, ट्रंप से मुलाकात मध्य-पूर्व में शांति प्रयासों की समीक्षा और गाजा युद्ध समाप्त करने की कोशिशों को मजबूत करने का अच्छा अवसर रही। कतर सरकार के बयान में कहा गया कि एयरफोर्स वन पर हुई इस बैठक में गाजा युद्ध खत्म करने, क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देने और समझौते के सभी बिंदुओं के पालन पर विस्तार से चर्चा हुई। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन का साफ संदेश है, अगर कतर ने मध्यस्थता न की होती, तो यह संघर्षविराम संभव नहीं था। जानकारों के मुताबिक, समझौते की कई बातें अभी अस्पष्ट हैं, जैसे हमास के बंधकों की रिहाई और गाजा में बहुराष्ट्रीय बल की कानूनी मंजूरी। विदेश मंत्री रुबियो ने कहा, अमेरिका अब संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर काम कर रहा है ताकि गाजा में बहुराष्ट्रीय बल की तैनाती को कानूनी समर्थन मिले। कई देशों के घरेलू कानूनों के अनुसार, उन्हें यूएन अनुमति चाहिए। कतर, जो अमेरिकी सैन्य सुविधा अल उदैद का मेजबान है (जहां 8,000 से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं), ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/26अक्टूबर2025 -------------------------------------