राज्य
26-Oct-2025


पटना, (ईएमएस)। जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार की जनता ने यह निश्चय कर लिया है कि अब वह भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अवसरवाद की राजनीति को सिरे से नकारेगी और एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने जिस तेज़ी से विकास और सुशासन की दिशा में कदम बढाए हैं, वह पूरे देश के लिए एक मिसाल बन चुका है। आज बिहार का हर नागरिक महसूस कर रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने केवल वादे नहीं किए, बल्कि धरातल पर विकास की एक नई कहानी लिखी है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनेक ऐतिहासिक घोषणाएँ की हैं, जो यह दर्शाती हैं कि बिहार की एनडीए सरकार विकास को लेकर कितनी गंभीर और प्रतिबद्ध है। आने वाले पाँच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी या रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह संकल्प न केवल बिहार के युवाओं के भविष्य को दिशा देगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्रदान करेगा। महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर इतिहास रचा है। सभी सरकारी नौकरियों में बिहार की स्थायी महिला अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया है। यह पहल बिहार को महिला सशक्तिकरण का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में एक बडा कदम है। उद्योग और निवेश के क्षेत्र में भी सरकार ने एक दूरदर्शी नीति लागू की है। बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज 2025 के तहत योग्य निवेशकों को मुफ्त भूमि, ईपीएफ, ईएसआई और जीएसटी में छूट जैसी सुविधाएँ दी जा रही हैं। इस नीति से बिहार में निवेश का माहौल और बेहतर होगा तथा स्थानीय स्तर पर लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा है कि बिहार में विकास की यह यात्रा एनडीए और डबल इंजन की सरकार के संयुक्त प्रयास से ही निरंतर आगे बढ़ेगी। बिहार की जनता भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति को ठुकराकर, विकास और सुशासन के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुमत से पुनः सत्ता में लाएगी। बिहार का कायाकल्प जिस तेज़ी से हुआ है, उसने हर क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाई हैं। शिक्षा से लेकर उद्योग तक, महिलाओं से लेकर युवाओं तक, और गाँव से लेकर शहर तक विकास का परचम लहराया है। यह स्पष्ट है कि जनता की पहली पसंद आज भी नीतीश कुमार का नेतृत्व और एनडीए का सुशासन है। बिहार की जनता जानती है कि जिन्होंने राज्य को आगे बढ़ाया है, वही इसे नए आयामों तक ले जाएंगे। आने वाले चुनाव में जनता का समर्थन एक बार फिर विकास की राजनीति को मजबूती देगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी जो वास्तव में बिहार के भविष्य की गारंटी है। संतोष झा- २६ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस