राज्य
26-Oct-2025


पटना, (ईएमएस)। जद (यू) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झूठे वादों पर तीखा हमला बोला और कहा कि तेजस्वी यादव ने फिर एक बार साबित कर दिया कि वे राजनीति नहीं, कल्पनालोक की कहानी लिखने आए हैं। कभी हर परिवार को सरकारी नौकरी, कभी पाँच लाख सहायता, कभी दोगुना भत्ता, अब तो लगता है कि वे बिहार को झूठे चुनावी वादों की फैक्ट्री में बदल देना चाहते हैं। दरअसल सच्चाई से कोसों दूर तेजस्वी यादव जी के भाषण अब किसी फिल्मी ट्रेलर से ज्यादा कुछ नहीं रह गए हैं। बिहार के बजट में जितना पैसा नहीं है, उससे कहीं ज्यादा रकम वे हर मंच पर रोजाना घोषणाएं कर रहे हैं। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने पिछले झूठे वादों का क्या किया? अब पंचायत प्रतिनिधियों को दोगुना भत्ता और कुछ विशेष जातियों को पाँच लाख देने का नया सपना दिखाकर वे बिहार की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी यादव को शायद यह भी पता नहीं कि बिहार का बजट कितना है और खर्च कितना। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी के भाषण अब हवाई महल योजना 2025 बन चुके हैं- हवा में महल बनाना, जमीन पर जीरो काम करना। वे जनता से कह रहे हैं सिर्फ 20 महीने दीजिए, पर जनता पूछ रही है आरजेडी एवं आपके माता-पिता को जब 15 साल का मौका मिला तो बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा लागू कई योजनाओं के चलते आज बिहार देशभर में लीडर स्टेट के तौर पर जाना जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति ईमानदारी और जमीनी हकीकत पर टिकी है और वो विकसित बिहार एवं राज्य को औद्योगिक निवेश का हब बनाने के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं। जबकि तेजस्वी यादव की राजनीति सिर्फ माइक, मंच और मीडिया पर चलती है। संतोष झा- २६ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस