अंतर्राष्ट्रीय
27-Oct-2025
...


वॉशिंगटन(ईएमएस)। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पत्रकारों के प्रति रवैया चर्चा का विषय बन गया। सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ मुलाकात की और बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। हालांकि, वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के मूड में नहीं दिखे और कई सवालों को टाल दिया, जबकि कुछ को जवाब देने से साफ इनकार कर दिया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप का व्यवहार काफी तल्ख रहा। एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछने की कोशिश पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, ये कौन चिल्ला रहा है? उन्होंने पत्रकार को चिल्लाने से मना किया और इसके बाद ब्राजील की तारीफ में जुट गए। उन्होंने ब्राजील को खूबसूरत देश बताया और राष्ट्रपति लूला की प्रशंसा की। एक अन्य पत्रकार के सवाल पर ट्रंप ने साफ कहा, फिर से आप, प्लीज नहीं। इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को जल्दी समाप्त करने की कोशिश की और कहा, आज के सवाल ज्यादा अच्छे नहीं हैं, यह कहना होगा। ये बहुत उबाऊ सवाल हैं। बाद में मिलते हैं, धन्यवाद। ट्रंप का यह रवैया प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों के लिए अप्रत्याशित रहा। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने भी पत्रकारों के प्रति तल्ख टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। हम पत्रकारों से बात करके समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है। अगर आपके पास धैर्य है, तो आपको बैठक के नतीजे बाद में पता चल जाएंगे। लूला का यह बयान भी पत्रकारों के बीच चर्चा का विषय बना। ट्रंप के इस व्यवहार ने उनके बर्ताव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास तौर पर, एक महिला पत्रकार के सवालों का जवाब न देने के कारण कुछ लोगों ने उन्हें मिसोजिनिस्ट (स्त्री-द्वेषी) तक करार दे दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने ट्रंप के व्यवहार पर निराशा जताते हुए लिखा, मुझे उन पत्रकारों के लिए बहुत बुरा लगता है, जिन्हें उनके बेकार जवाबों और अपमानों को सहना पड़ता है। ट्रंप का पत्रकारों के प्रति यह रवैया कोई नई बात नहीं है, लेकिन आसियान जैसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनका यह व्यवहार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस घटना ने न केवल उनके प्रेस के साथ संबंधों को उजागर किया, बल्कि वैश्विक मंच पर उनके रवैये को लेकर भी बहस छेड़ दी है। वीरेंद्र/ईएमएस/27अक्टूबर2025