बीजिंग,(ईएमएस)। दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के एक हेलिकॉप्टर और एक लड़ाकू विमान के रहस्यमय तरीके से क्रैश होने की खबर ने सनसनी मचा दी है। वॉशिंगटन ने बताया कि यह हादसा रविवार को रूटीन ऑपरेशन के दौरान हुआ। दोनों हादसों में शामिल हॉक हेलिकॉप्टर और बोइंग सुपर हॉर्नेट के चालक दल के सदस्यों ने समय रहते निकलकर अपनी जान बचा ली। अमेरिकी नौसेना ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी नौसेना के सोशल मीडिया बयान के अनुसार, 26 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे हॉक हेलिकॉप्टर, जिसे बैटल कैट्स के नाम से जाना जाता है, दक्षिण चीन सागर में क्रैश हो गया। यह हेलिकॉप्टर एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज से उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हुआ। हेलिकॉप्टर में सवार तीनों चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।हैरानी की बात यह है कि हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के मात्र आधे घंटे बाद उसी एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने वाला बोइंग सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान भी समुद्र में गिर गया। इस हादसे में भी पायलट्स ने समय पर इजेक्ट कर अपनी जान बचाई। दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है, खासकर तब जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले एशिया दौरे पर हैं और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी एशियाई देशों के दौरे पर हैं।यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी नौसेना के विमान हादसे का शिकार हुए हैं। इस साल की शुरुआत में मध्य एशिया में एक ऑपरेशन के दौरान भी एक अमेरिकी विमान क्रैश हुआ था। दक्षिण चीन सागर में ये हादसे ऐसे समय में हुए हैं, जब यह क्षेत्र पहले से ही सामरिक और भू-राजनीतिक तनाव का केंद्र बना हुआ है। अमेरिकी नौसेना ने इन हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इन घटनाओं ने क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े किए हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/27अक्टूबर2025 ------------------------------------