मूर्ति उखाड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के वीआईपी चौक पर रविवार को उखाड़ी गई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा अब फिर से अपने स्थान पर स्थापित कर दी गई है। घटना के अगले ही दिन सोमवार को नगर निगम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मूर्ति को दोबारा लगाया गया, जिससे स्थानीय लोगों में संतोष और गर्व का माहौल है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार को हुई इस शर्मनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। लोगों का कहना था कि “यह सिर्फ एक मूर्ति नहीं, हमारी अस्मिता का प्रतीक है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सख्त रुख अपनाया था। उन्होंने कहा था छत्तीसगढ़ महतारी हमारे सम्मान और पहचान की प्रतीक हैं। ऐसे कृत्य करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। प्रतिमा के पुनः स्थापित होने के साथ ही अब वीआईपी चौक पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की अस्मिता और गौरव का प्रतीक ‘महतारी’ पूरी शान से विराजमान है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 अक्टूबर 2025