नेताओं के साथ आरोपियों के फोटो वायरल पीएम के बाद परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, एसपी की समझाईश के बाद माने गुना (ईएमएस) | जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुई बर्बर मारपीट और हत्या के मामले में अब पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने इस घटना में शामिल एक मुख्य आरोपी हुकुम सिंह नागर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी महेन्द्र नागर, जितेन्द्र नागर, कन्हैयालाल नागर सहित कई लोग अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। एसपी अंकित सोनी ने बताया कि घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीमों का गठन किया गया था, जिसके बाद एक आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली है। इसके पूर्व सोमवार को शव का पीएम कराकर जब शव परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। बाद में एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने एसपी अंकित सोनी से मुलाकात कर आरेापियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। यहां एसपी श्री सोनी द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देने और समझाईश के बाद परिजन माने। जिसके बाद परिजन शव को अपने गांव ले गया। यहां भारी पुलिस बल के बीच शव का दाह संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार घटना 26 अक्टूबर को ग्राम गणेशपुरा में हुई थी, जहां जमीन संबंधी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव बढ़ गया था। देखते ही देखते मामला इतना गंभीर हो गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों, फर्सा और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए रामस्वरूप नागर की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचीं परिवार की महिलाओं और किशोरियों के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए, जिससे वे अपमानजनक स्थिति में अस्पताल पहुंचीं। इस घटना ने ग्रामीणों और क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया था। मामले में पुलिस ने मरणासन्न हालत और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 391, 124, 326 सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। एसपी अंकित सोनी ने कहा कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। फिलहाल गांव और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि माहौल तनावमुक्त रहे। घटना से प्रभावित परिवार अब भी सदमे में है और पीडि़त महिलाओं व किशोरियों का उपचार जारी है। गांव में लोगों के बीच डर और आक्रोश दोनों की स्थिति बनी हुई है। इधर इस मामले में एक आरोपी के भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। इनका कहना है - 26 अक्टूबर को जिले के फतेहगढ़ थानांतर्गत ग्राम गणेशपुरा में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें एक फरियादी रामस्वरूप नागर की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें धारा 109, 391, 124, 326 सहित अन्य बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले मे पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई थी। जिसमें एक मुख्य आरोपी हुकुम सिंह नागर को गिरफ्तार कर चुके हैं। जबकि अन्य आरोपी महेन्द्र नागर, जितेन्द्र नागर, कन्हैयालाल नागर आदि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह प्रयासरत है।- अंकित सोनी, एसपी गुना सीताराम नाटानी (ईएमएस)