क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


० संचालक को कार में घुमाकर एटीएम से कैश निकलवाया रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में रविवार रात फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात हुई। 20 से 25 बदमाशों के झुंड ने एक स्पा सेंटर में धावा बोल दिया। खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताकर ‘प्रोटेक्शन मनी’ की मांग की और देखते ही देखते सवा लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना रात करीब 8 बजे वेलनेस स्पा सेंटर (राजेंद्र नगर) की बताई जा रही है। स्पा संचालक सन्नी मनवानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, बदमाशों ने सेंटर में घुसते ही दराज से 20 हजार रुपये कैश निकाल लिया, फिर आधा दर्जन से ज्यादा युवक सन्नी को जबरन कार में बिठाकर ले गए, जबकि बाकी ने मैनेजर को बंधक बना लिया। सन्नी ने बताया कि बदमाश खुद को ‘शिवसेना से जुड़ा हुआ’ बताकर धमकियां दे रहे थे और प्रोटेक्शन मनी देने का दबाव बना रहे थे। कार में बैठाकर वे उसे पहले शैलेंद्र नगर के एक एटीएम ले गए, जहां से 50 हजार रुपये जबरन निकलवाए, फिर कचना इलाके के एक पेट्रोल पंप पर ले जाकर उसके अकाउंट से और 50 हजार रुपये डेबिट करा लिए। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एटीएम से एक दिन में 20 हजार रुपये से अधिक निकासी की सीमा होती है, फिर भी बदमाशों ने सन्नी के खाते से 50 हजार रुपये कैसे निकाल लिए, यह अब पुलिस जांच का बड़ा सवाल बन गया है। सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 अक्टूबर 2025