9 महीने की शादी में चली खून की पटकथा बलौदाबाजार(ईएमएस)। प्यार में अंधी एक पत्नी ने अपने ही पति पर मौत का हमला करवाने की साजिश रच डाली। पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसकी चालाकी ज्यादा देर नहीं चली। थाना सिमगा पुलिस ने आरोपिया निशा कुंभकार (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है। जानकारी के अनुसार, भवानी नगर सिमगा निवासी उमा शंकर कुंभकार (36 वर्ष) की शादी 9 माह पहले निशा कुंभकार से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी से पहले से ही निशा का एक युवक से प्रेम संबंध था। शादी के बाद जब उसे प्रेमी से मिलने में दिक्कत होने लगी, तब उसने पति को रास्ते से हटाने की घिनौनी साजिश रच डाली। योजना के मुताबिक निशा ने अपने प्रेमी को सिमगा बुलाया और एक परिचित का हवाला देकर पति उमाशंकर को बेमेतरा पुराने पुल के पास भेज दिया। वहां पहले से घात लगाए बैठे प्रेमी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल उमाशंकर किसी तरह जान बचाकर पुलिस तक पहुंचा। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 596/2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 109, 61(2)(क) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में जांच आगे बढ़ाई गई। पूछताछ में निशा ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला करवाया। पुलिस ने उसे 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, जबकि प्रेमी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निशा और उसका प्रेमी पिछले एक साल से लगातार संपर्क में थे और वारदात के पहले भी दोनों की बातचीत के कई कॉल रिकॉर्ड सामने आए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 अक्टूबर 2025