क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


सुसाइड नोट में लिखा – “मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं” रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के सुंदरनगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। साइंस कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय छात्रा प्रज्ञा शर्मा ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने साफ लिखा है मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदरनगर आदर्श चौक स्थित रामजी कुंज की है। प्रज्ञा यहां किराए के मकान में अकेली रहती थी। 17 अक्टूबर की दोपहर उसकी एक सहेली जब मिलने पहुंची, तो कमरे का दरवाजा खुला मिला। भीतर जाकर देखा तो प्रज्ञा की लाश सीलिंग फैन के रॉड से लटकी हुई थी। सहेली के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, जो नौ दिनों से जारी है, लेकिन अब तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। सुसाइड नोट में प्रज्ञा ने लिखा है कि उसे “पिता का प्यार कभी नहीं मिला।” जानकारी के मुताबिक, उसके माता-पिता के बीच लंबे समय से अलगाव है। पिता बीमार हैं, जबकि मां महासमुंद में शासकीय नौकरी में पदस्थ हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्रा का स्थायी पता महासमुंद बस स्टैंड के पास का है। फिलहाल परिजन गहरे सदमे में हैं, इसलिए उनका बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है। विवेचना अधिकारी के अनुसार, परिजनों से पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों की जांच के बाद ही आत्महत्या की असली वजह सामने आएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 अक्टूबर 2025