क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


गुना (ईएमएस) | जिले सहित पूरे अंचल में मौसम का रुख अचानक बदल गया है। रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के बाद रात से रूक-रूककर रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। सोमवार सुबह शहरवासियों ने जब दिन की शुरुआत की तो सड़कों पर हल्की नमी और फुहारों का अहसास देखने को मिला। दिनभर आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रही और समय-समय पर बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके चलते सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की गई। वहीं पूरे दिन चलती ठंडी हवाओं ने मौसम को पूरी तरह सुहावना बना दिया। मौसम में आए इस बदलाव के पीछे अरब सागर की खाड़ी में एक डिप्रेशन एक्टिव है, जिससे जुड़े ट्रफ की लाइन मध्यप्रदेश के बीचों-बीच तक सक्रिय हो गई है। इसी कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिन तक बारिश की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र समेत उत्तरी हिस्सों में बारिश का असर अधिक देखने को मिल सकता है। इस दौरान कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक डीप डिप्रेशन एक्टिव है, जो अगले 48 घंटे में मध्यप्रदेश के मौसम पर असर डालना शुरू करेगा। इससे पूर्वी हिस्सों में भी बारिश का दौर बढ़ सकता है। बदलते मौसम ने आमजन को उमस से राहत दी है, वहीं किसानों के लिए यह बारिश लाभकारी मानी जा रही है, क्योंकि रबी फसलों की बुआई और खेतों की तैयारी के लिए यह नमी उपयुक्त मानी जाती है।सीताराम नाटानी (ईएमएस)