गरियाबंद(ईएमएस)। जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज गांव से दिनदहाड़े हुई लूटपाट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, ये आरोपी राहगीरों को रोककर उनसे मारपीट और लूटपाट करते थे, फिर घटनाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते थे ताकि इलाके में दहशत फैला सकें और अपनी धौंस जमाए रख सकें। बताया जा रहा है कि आरोपी लूटपाट से मिले पैसे से शराब और अन्य जरूरतें पूरी करते थे। वायरल वीडियो में कुछ युवक राहगीरों से बेरहमी से पिटाई करते, पैर छूकर माफी मंगवाते, और कीमती सामान व नकदी लूटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है मोतीलाल साहू पिता हीरालाल साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी अरंड,थानेश साहू पिता राजकुमार साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी अरंड,बादशाह खान पिता मदार खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी दुत्कैया,असफाक कुरैशी पिता महजुद्दीन कुरैशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम दुत्कैया। फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 119(1), 209(6), 126(1), 3, 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने फिंगेश्वर और राजिम थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में चार से अधिक वारदातें की थीं। दो बाइक पर सवार ये युवक तीन दिनों के भीतर करीब 8 हजार रुपये की लूटपाट कर चुके थे। इलाके में फैली दहशत के कारण कई पीड़ित पहले सामने नहीं आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि क्या गिरोह में और लोग भी शामिल हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 अक्टूबर 2025