क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | सभापति मनोज सिंह तोमर की निधि से वार्ड 55 में राजवीर स्कूल के सामने राम जानकी मंदिर गुड़ा गुड़ी का नाका में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन वहां के रहवासियों द्वारा किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्र के रहवासियों ने सभापति मनोज सिंह तोमर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सामुदायिक भवन बन जाने से क्षेत्र के निवासियों को काफी सुविधा होगी तथा क्षेत्र में होने वाले छोटे छोटे कार्यक्रम इस सामुदायिक भवन में सम्पन्न हो सकेंगे। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोग अपने पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन इस सामुदायिक भवन में आयोजित कर सकेंगे।