समाज द्वारा नारी शक्ति एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान उज्जैन (ईएमएस)। श्री महर्षि गौतम गुर्जर गौड़ ब्राह्मण न्यास मारुतिगंज उर्दूपुरा स्थित धर्मशाला में दीपावली मिलन समारोह एवं 56 भोग अन्नकूट का आयोजन किया गया अन्नकूट महोत्सव में सभी समाज जनों ने सहभागिता कर बालाजी भगवान को 56भोग अन्नकूट एवं महाआरती समाज के पदाधिकारी अन्नकूट समिति अध्यक्ष श्री राजेश जी शर्मा सर श्री बुद्धि प्रकाश जी शास्त्री गुरु जी, श्री विजय कुमार शर्मा अध्यक्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण न्यास, श्री गोपाल जी शर्मा, श्री शशि जी जोशी, श्री मनोहर जी उपाध्याय, श्रीमती रेखा शर्मा महिला अध्यक्ष,श्री मती संगीता शर्मा श्री हनुमानप्रसाद जी की उपस्थिति में की गई इस अवसर पर समाज में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने पर श्री शशि जी जोशी एवं श्री मनोहर जी उपाध्याय, हनुमान प्रसाद जी समाज में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समस्त कार्यकारिणी द्वारा किया गया शरद पूर्णिमा एवं नवरात्रि के अवसर पर विशिष्ट गरबा कार्यक्रम हेतु नारीशक्तियों का भी सम्मान समाज के पदाधिकारीयो द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव में सविनय सभी ने प्रसादी का लाभ लिया। ईएमएस/27/10/2025