राज्य
27-Oct-2025


अशोकनगर (ईएमएस)। नहर कॉलोनी में सोमवार को बिजली के खंभे न लगाए जाने से नाराज रहवासियों ने चक्का जाम कर दिया। महिला और पुरुष सड़क पर बैठ गए और वाहनों की आवाजाही रोक दी। रहवासियों का कहना था कि उनके मोहल्ले में बिजली की तारें तो डाल दी गई हैं, लेकिन खंभे नहीं लगाए गए। एक खंभा डाला गया था, लेकिन उसे गाड़ा नहीं गया। दूर से तारें खींचकर घरों में बिजली पहुंचाई जा रही है, जिससे तारों के टूटने और हादसों का खतरा बना रहता है। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की, जिन्होंने बताया कि पिछले विरोध के बाद बिजली के खंभे तो आ गए थे, लेकिन उन्हें जमीन पर ही छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही खंभों को लगवा दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटा लिया। इसके बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका, हालांकि तब तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी थीं। ईएमएस / दिनांक 27/10/025