राज्य
27-Oct-2025


अशोकनगर (ईएमएस)। जिले के शाढौरा-नईसराय मार्ग पर जिला परिवहन विभाग ने सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में यात्री और मालवाहक सहित कई छोटे वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते हुए कुल 27 वाहन पाए गए। इनमें बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में चल रहे वाहन शामिल थे। विभाग ने इन सभी वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। कार्रवाई में 21 यात्री वाहनों और 6 छोटे लोडिंग वाहनों पर नियम विरुद्ध संचालन के लिए चालान काटे गए। इस अभियान के तहत विभाग ने 35,000 रुपए का समझौता शुल्क वसूल कर राजस्व में वृद्धि की। जिला परिवहन अधिकारी कुशवाहा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों के उल्लंघन पर नियंत्रण पाने के लिए इस तरह की चेकिंग कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। ईएमएस / दिनांक 27/10/025