जनसंवाद कार्यक्रमों से पुलिस और जनता के बीच बन रहा है भरोसे का सेतु एकता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस एकता और सामाजिक सौहार्द” का दे रही संदेश भोपाल (ईएमएस)। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जनता के बीच पहुँचकर एकता और सामाजिक सौहार्द” का संदेश देते हुए “जनसंवाद” अभियान चलाया जा रहा है। इस जनहितकारी पहल का उद्देश्य नागरिकों और पुलिस के बीच आपसी संवाद, विश्वास और सहयोग को सुदृढ़ बनाते हुए अपराध नियंत्रण को अधिक प्रभावी बनाना है।इन कार्यक्रमों में साइबर अपराध, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाई जा रही है। साथ ही, नागरिकों को अपराध रोकथाम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है औऱ सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन, उनके नेतृत्व ओर राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विस्तार से समझाया जा रहा है। प्रदेशभर में व्यापक जनसंवाद कार्यक्रम प्रदेश के लगभग सभी जिलों में “जनसंवाद”, “पुलिस चौपाल”, मोहल्ला समिति बैठकें और जनजागरूकता अभियान निरंतर जारी हैं। इन कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारी सीधे नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुन रहे हैं, सुरक्षा उपायों की जानकारी दे रहे हैं, तथा संदिग्ध गतिविधियों की गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी के तहत इंदौर में पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में बस्तियों, कॉलोनियों और मल्टियों में जनसंवाद आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें नागरिकों को क्राइम ब्रांच हेल्पलाइन (7049108283) और डायल-112 जैसी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही, गुप्त सूचना देने हेतु शिकायत पेटियाँ भी लगाई गई हैं। ग्रामीण इलाकों में “पुलिस चौपाल” पहल देवास जिले में पुलिस प्रतिदिन गांवों और कस्बों में जाकर “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम आयोजित कर रही है। अब तक 2,342 चौपालों में 75,930 से अधिक लोगों से संवाद स्थापित किया जा चुका है। यहां नागरिकों को साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है। अन्य जिलों में जनसंवाद और जन जागरूकता ग्वालियर, बड़वानी, उज्जैन, रायसेन, जबलपुर सहित विभिन्न जिलों में पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च, शांति समिति बैठकें और मोहल्ला मीटिंग आयोजित की हैं। इसी क्रम में बड़वानी में दीपावली व पड़वा त्योहार पर हिंगोट चलाने जैसी खतरनाक परंपरा की रोकथाम के लिए जनसंवाद किया गया। टीकमगढ़ जिले में परी, नीड, भरोषा, बुंदेली जनसंवाद चौपाल जैसे अभियान चला कर लगातार जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य पुलिस और आम नागरिकों के बीच आपसी विश्वास एवं संवाद को और मजबूत करना है। इन संवादों के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनके त्वरित निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्वालियर में भी पुलिस बल ने पैदल मार्च कर नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षित व समृद्ध समाज के निर्माण में जनता की भागीदारी बेहद आवश्यक है। “जनसंवाद” पहल पुलिस और नागरिकों के बीच भरोसे की नई कड़ी बन रही है। नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए अपने क्षेत्र को अपराधमुक्त और नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। एकता दिवस पर एकतामय जनसंवाद राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस पूरे प्रदेश में “एकता और सामाजिक सौहार्द” का संदेश देते हुए हर मोहल्ले, कॉलोनी और बस्ती में विशेष जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन आयोजनों में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन दर्शन, उनके अदम्य नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की जा रही है। पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने सामूहिक रूप से देश की एकता, अखंडता और प्रगति को सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया। जुनैद, 27 अक्टूबर, 2025