राज्य
27-Oct-2025
...


भगवान श्री सहस्रबाहु जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कलचुरी समाज ने धूमधाम से मनाया सहस्त्रदीपोत्सव सहस्रदीपोत्सव और कलचुरि समाज की दीपकों से बनाई आकृति, भोपाल (ईएमएस)। भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम कलचुरी समाज ने भव्य “सहस्त्रदीपोत्सव” का आयोजन किया। यह आयोजन कलचुरी सेना मध्यप्रदेश एवं अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में कोलार रोड स्थित भगवान श्री सहस्त्रबाहु ब्रिज (जेके अस्पताल के सामने) पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों समाजबंधुओं ने भाग लिया और 10,001 दीपों से पूरे पुल को आलोकित कर दिया। यह दिव्य दृश्य समाज की एकता, संस्कृति और सेवा की ज्योति के रूप में पूरे भोपाल में प्रकाश फैलाता रहा। पूजा-अर्चना, सम्मान और भव्य आतिशबाजी ने बढ़ाया उत्सव का आकर्षण कलचुरी सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कौशल राय एवं संगठन प्रभारी वीरसिंह राय ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री सहस्त्रबाहु (सहस्त्रार्जुन) जी की पूजा-अर्चना, आरती और जयघोष से हुआ। इसके बाद समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट समाजसेवियों का सम्मान किया गया। सम्मानित अतिथियों में भाजपा की प्रदेश मंत्री सुश्री राजो मालवीय, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, एलएनसीटी विश्वविद्यालय की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम जय नारायण चौकसे, वरिष्ठ समाजसेवी एल.एन. मालवीय तथा कलचुरी सेना के युवा संगठन मंत्री वीरसिंह राय शामिल रहे। सभी को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। हर घर से पहुंचा उजाला -21 दीपक, तेल-बाती लेकर पहुंचे समाजजन आयोजन समिति ने समाज के प्रत्येक परिवार से 21 दीपक, तेल और बाती लेकर आने का आग्रह किया था। मीडिया प्रभारी राजेश राय ने बताया कि समाजबंधुओं ने इस अपील को श्रद्धा से स्वीकार किया और अपने घरों से दीपक लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। हर व्यक्ति के मन में एक ही संकल्प था “हम अपने समाज का दीप स्वयं जलाएंगे, अपने भविष्य को स्वयं रोशन करेंगे।” कार्यक्रम के अंत में रंग-बिरंगी भव्य आतिशबाजी ने दीपोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया। दीपोत्सव बना समाज की एकता और संस्कृति का प्रतीक समाज के युवा प्रतिनिधि रिषी राय ने कहा कि सहस्त्रदीपोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज जागरण, संगठन शक्ति और सांस्कृतिक गौरव का उत्सव है। सहस्त्रबाहु ब्रिज पर दीपों की यह जगमगाहट आने वाली पीढ़ियों को एकता, संस्कृति और सेवा का संदेश देगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे समाजबंधु व अतिथि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल महापौर मालती राय, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री राजो मालवीय, एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन एवं अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय नारायण चौकसे, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे, एडवोकेट एम.एल. राय, कलचुरि सेना के अध्यक्ष कौशल राय, सहस्रदीपोत्सव पर्व कार्यक्रम के संयोजक राजेश राय वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्ष कल्पना आई.डी. राय, शंकरलाल राय, एल.एन. मालवीय, देवेन्द्र चौकसे, राजाराम शिवहरे, विपिन चौकसे, संजय चौकसे, वैभव वर्मा, प्रमोद राय, लक्ष्मीनारायण चौकसे, राजन सेवईकर, सुनील चौकसे, डॉ. संदीप शिवहरे, विराट जायसवाल, डॉ. विशाल शिवहरे, राकेश राय, एडवोकेट दीप्ति राय, डॉ. उर्वशी राय, जी.एस. राय, वर्षा राय, नीलम राय, सुशीला चौकसे, विष्णु जायसवाल, सरिता राय, ओम गुरेले सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और श्रद्धालु उपस्थित रहे।