राज्य
28-Oct-2025
...


ठेले, पान पार्लर, काउंटर, टायर, कम्प्रेशर, लोहे का जीना आदि किए जप्त भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाई गई फल, सब्जी, फूल, कंबल, रूई आदि की दुकानों तथा अन्य दुकानों के सामने रखे सामान को हटाने के साथ ही बड़ी संख्या में ठेले, गुमठी, पान पार्लर, बोर्ड, काउंटर आदि को हटाया तथा अवैध रूप से बना 01 छज्जा एवं चबूतरे भी हटाए। निगम अमले ने ठेले, गुमठी, पान पार्लर, टायर, रिम, कम्प्रेशन मशीन, कंबल, टेबिल, कुर्सी, बेंच, लोहे का जीना सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देशों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को कोलार दानिश कुंज, ललिता नगर, डीमार्ट, चूना भट्टी, सर्वधर्म कालोनी, जेके हास्पिटल, सिग्नेचर 99, निर्मलादेवी गेट, नीलबड़, भदभदा रोड ताज होटल, माता मंदिर, न्यू मार्केट, रंगमहल, टी.टी.नगर स्टेडियम, शाहपुरा, 10 नंबर, बोर्ड आफिस चौराहा, प्रेस काम्प्लेक्स, एम.पी.नगर ज्योति टॉकीज, अन्ना नगर, इंद्रपुरी, बीएचईएल, आईटीआई, रत्नागिरी चैराहा, अयोध्या थाना, अशोका गार्डन, प्रभात चैराहा, अशोका गार्डन परिक्रमा पार्क, काली मंदिर पातरापुल, हमीदिया गेट, कोहेफिजा, लालघाटी चैराहा, लालघाटी गेस्ट हाउस, बैरागढ़ चंचल चैराहा, गांधी नगर झूलेलाल मार्केट, करोद विश्वकर्मा नगर, करोद चैराहा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण कर लगाई गई सब्जी, फल, फूल, रूई, कंबल आदि की दुकानों को हटाया और विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों के सामने रखे सामान को भी हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने आईटीआई क्षेत्र में बीएचईएल गेट के सामने अवैध रूप से रखा लोहे का जीना, कम्प्रेशर मशीन, 31 टायर, 02 रिम तथा अन्य प्रकार का सामान, भदभदा रोड से 20 कंबल के अलावा अन्य क्षेत्रों से 05 ठेले, 01 गुमठी, 03 पान पार्लर, 04 भक्कू, 03 फोल्डिंग टेबिल, 01 लोहे का पलंग, 02 फ्लैक्स बोर्ड, 01 लोहे का फ्रेम, 01 सिटेक्स टंकी, 02 काउंटर, 04 बेंच, 02 स्टैण्ड, 01 फायबर कुर्सी, 01 बड़ी चेन, 01 छतरी आदि जप्त की। निगम अमले ने शाहपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से बना 01 छज्जा, करोद विश्वकर्मा नगर क्षेत्र से 01 अवैध चबूतरा तोड़ा और कोलार रोड से आवागमन में बाधक 01 ब्रियान की गाड़ी को भी हटवाया। हरि प्रसाद पाल / 28 अक्टूबर, 2025