मुंबई,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार शाम 4 बजे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मुंबई दौरे की जानकारी गत दिवस एक बयान जारी करते हुए दी थी, इसके बाद भाजपा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई कार्यक्रम का विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया। पीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी भारत समुद्री सप्ताह (आईएमडब्ल्यू) के प्रमुख कार्यक्रम ‘ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम’ की अध्यक्षता भी करेंगे। यह फोरम वैश्विक समुद्री कंपनियों, प्रमुख निवेशकों, नीति-निर्माताओं, नवप्रवर्तकों और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को वैश्विक समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य पर विचार-विमर्श करने हेतु मंच प्रदान करता है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की इसमें भागीदारी ‘समुद्री अमृत काल विजन 2047’ के अनुरूप महत्वाकांक्षी, भविष्योन्मुखी समुद्री परिवर्तन के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हिदायत/ईएमएस 29अक्टूबर25