हैदराबाद (ईएमएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने कहा है कि उसकी रिफाइनरियों के लिए कच्चे तेल की खरीद तकनीकी और व्यावसायिक व्यवहार्यता पर आधारित होती है। कंपनी रूस समेत सभी देशों से तेल खरीदना जारी रखेगी। बीपीसीएल के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि हम हर क्षेत्र से तेल खरीदते हैं और जो रिफाइनरी के लिए सबसे अधिक उपयुक्त होता है, वही प्राथमिकता पाता है। यह निर्णय केवल बीपीसीएल ही नहीं बल्कि सभी रिफाइनरियों द्वारा लिया जाता है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कच्चे तेल का चयन कंपनी स्तर पर किया जाता है, न कि देश स्तर पर। अधिकारी ने कहा कि कंपनियां कानून के अनुसार तय करती हैं कि सबसे किफायती तेल कौन सा है। सरकार ने किसी आयातक को रूस से तेल खरीदने या न खरीदने का निर्देश नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के 2070 तक शुद्ध शून्य लक्ष्य के अनुरूप, बीपीसीएल ने 2040 तक शुद्ध शून्य प्राप्त करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है। इस योजना के मुख्य घटक में रिफाइनरियों की ऊर्जा दक्षता सुधारना शामिल है। खन्ना ने कहा कि कंपनी की तीनों रिफाइनरियां इस दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। बीपीसीएल आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में रामायपटनम बंदरगाह के पास प्रस्तावित ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए विस्तृत व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी आवश्यक पर्यावरणीय मंजूरी भी हासिल कर रही है। सतीश मोरे/29अक्टूबर