सेंसेक्स 368 अंक , निफ्टी 117 अंक उछला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से बाजारों से मिले अच्छे संकेत के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 368.97 अंक बढ़कर 84,997.13 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 117.70 अंक ऊपर आकर 26,053.90 पर बंद हुआ। आज एनर्जी और मेटल शेयरों में तेजी रही। निफ्टी एनर्जी 1.93 फीसदी और निफ्टी मेटल 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी आईटी 0.64 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.49 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 0.90 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 0.62 फीसदी, निफ्टी इन्फ्रा 1.22 फीसदी और निफ्टी पीएसई 1.68 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। केवल निफ्टी ऑटो 0.73 फीसदी और निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, सन फार्मा, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एसबीआई, आईटीसी, टाइटन, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे जबकि बीईएल, इटरनल (जोमैटो), एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल और बजाज फिनसर्व के शेयर गिरे हैं। आज लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 383.70 अंक की तेजी के साथ 60,149.05 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 79.95 अंक की तेजी के साथ 18,487.55 पर था। इससे पहले आज सुबह बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझान से शुरुआती समर्थन मिला। बीएसई सेंसेक्स 138 अंक की बढ़त के साथ 84,766 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 44 अंक चढ़कर 25,980 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला। जापान के निक्केई इंडेक्स में एक फीसदी से अधिक की तेजी रही और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं टोपिक्स सपाट रहा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.17 फीसदी बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200, तीसरी तिमाही की महंगाई दर में तेज बढ़ोतरी के चलते 0.16 फीसदी गिर गया। हांगकांग के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में भी तेजी जारी रही, जहां एसएंडपी 500, नेस्डेक और डाउ जोंस तीनों इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर बंद हुए। गिरजा/ईएमएस 29 अक्टूबर 2025