क्षेत्रीय
02-Nov-2025
...


पुलिस कमिश्नर भोपाल को ज्ञापन सौंप की गिरफ्तारी की मांग की भोपाल(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के नेता और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल, अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर फैला आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। भोपाल में सिंधी और अग्रवाल समाज ने जागृत हिंदू मंच के बैनर तले समाज के प्रतिनिधियो ने पुलिस कमिश्नर भोपाल को ज्ञापन सौंपकर बघेल की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया गया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद अमित बघेल ने कहा था “पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती, उनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते, कौन है अग्रसेन महाराज चोर है या झूठा। उनके इस बयान के बाद अग्रवाल और सिंधी समाज में गहरा रोष फैल गया। जाग्रत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा, “अमित बघेल जैसे तत्व सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि केवल निंदा नहीं, बल्कि कानून का कठोर प्रहार हो। ”उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई, तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा। पुलिस कमिश्नर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि अमित बघेल की टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के अंतर्गत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। ज्ञापन में मांग की गई कि उनके खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। जुनेद / 2 नवंबर