-आसमान में उठे धुएं के गुब्बार -दमकल की 12 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू भोपाल (ईएमएस) । राजधानी के शाहजहानी पार्क में स्थित बायो गैस के बंद प्लांट में रविवार को भीषण आग लग गई। जिससे आसमान में धुएं के गुब्बार उठ गए। धुआं कई किलोमीटर तक दिखाई दिया। पुल बोगदा और फतेहगढ़ से करीब एक दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची । लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर अधिकारी शक्ति तिवारी के मुताबिक, शाम 5:50 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत टीम मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्लांट की ओर आने वाली सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। यह फायर केमिकल का प्लांट था। इसके आसपास कचरे का ढेर था, जहां आग लगी हुई थी। पहले यहां केमिकल बनता था। बताया गया कि पिछले तीन सालों से बंद है। सन 2017 में प्लांट का निर्माण हुआ था। जुनेद/02नवंबर2025