करेली (ईएमएस)। रविवार 2 नवम्बर 2025 को मप्र शासन से राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त नरसिंहपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार लालची धामेचा ने गुजरात के नाडियाड में दुनिया को अलविदा किया। रविवार सुबह देहावसान हो गया। वे लंबे समय से लीवर, किडनी की बीमारी से संघर्ष कर रहे थे। लालची भाई ने जीवित रहते हुए अपनी देह को दान कर दिया था। पत्रकारिता के क्षेत्र में लालची भाई को जिंदगी जीने की दृढ़ इच्छा शक्ति ने उन्हें विपरीत परिस्थितियों में संभाले रखा। कलम के महारथी के निधन का समाचार सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से फैल गया। जबलपुर-एक्सप्रेस का नरसिंहपुर संस्करण शुरू हुआ था। तब की पत्रकारिता में अन्य अखबारों में एक पेज में 3 से 4 जिले की खबरें लगती थी। कम्प्यूटर मोडम की शुरूआत जिले में जबलपुर एक्सप्रेस ने ही की थी। जिले की पत्रकारिता में बड़ा बदलाव ‘‘एक्सप्रेस‘‘ ही लाया जिसे बाद में अन्य अखबारों ने अपनाया। प्रधान संपादक श्री सनत जैन, संपादक स्व. श्रद्धेय श्री दिनेश पाठक व स्थानीय संपादक लालची धामेचा ने जिले में संस्करण युक्त पत्रकारिता की नींव रखी जिसे कालांतर में सभी अखबारों ने अपनाया। रविवार को ’अनगिनत यादों के साथ.....’ वरिष्ठ पत्रकार ’श्री लालची धामेचा’ ने दुनिया को अलविदा किया। नरसिंहपुर जिले की पत्रकारिता में सबसे बड़ा 1996 में जबलपुर एक्सप्रेस के नरसिंहपुर संस्करण से आया जिसके पहले स्थानीय संपादक बने थे श्री लालची धामेचा उस समय...अन्य अखबार में 4/5 जिले को मिलाकर इकलौता पन्ना लगता था और खबरें भी डाक/कोरियर से जाने के कारण 2/3 दिन बाद लगती थी 1996 में जबलपुर एक्सप्रेस के नरसिंहपुर संस्करण से पूरे जिले को एक पन्ना मिलने लगा पत्रकारिता का पहला कम्प्यूटर मोडम लगने से सबसे पहले खबरों के कारण जबलपुर एक्सप्रेस जल्द चर्चित हो गया...श्री लालची भाई के टीम भावना से काम करने के कारण पत्रकारिता की जिले में एक नए युग की शुरूआत हुई....लालची भाई सम्बन्धों को जीवंत रखने वाले नेक दिल इंसान थे। परमहंसी आश्रम से भी आप जुडे रहे। उन्होंने किडनी जैसी बीमारी को हराया वह पिछले डेढ़ साल से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली ’नाडियाड’ में रहकर ही अपना इलाज करा रहे थे...अलग नजर फेसबुक के माध्यम से उनकी पत्रकारिता का दौर जारी था...बीमारी के बाद भी उनकी जिंदादिली जीवंत थी.. धामेचा जी का जाना उनके जानने पहचाने वालो की निजी क्षति है....एक्सप्रेस समूह ने श्री धामेचा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है परिवार को ईश्वर इस गहन शोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ईएमएस/02नवंबर2025