हाई सिक्योरिटी जोन राजभवन के पास गोलीकांड मामला - गुर्जर समाज के नेता लोकेंद्र के खिलाफ भी मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके के हाई सिक्योरिटी जोन राजभवन के पास एमपी ऑनलाइन की शॉप संचालक पर फायरिंग कर लूट करने वाले तीस हजार के इनामी आरोपी दीपेंद्र गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद लूट के कारणो का खुलासा हुआ है। पूछताछ में सामने आया है की आरोपी दीपेंद्र की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए मामले में गिरफ्तार महिला गुलफशां निवासी ग्राम असोडा थाना हापुड देहात जिला हापुड यूपी से हुई थी, और दोनो के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कहा जा रहा है कि अपनी शादीशुदा प्रेमिका गुलफशां को पैसा देने के लिये उसने लूट की साजिश रची थी। मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी दीपेंद्र गुर्जर और महिला सहित दो और आरोपियो साहब सिंह पिता रणवीर गुर्जर (23) निवासी ग्राम सिकरौदा थाना सिविल लाईन जिला मुरैना और देशराज गुर्जर पिता रामदीन गुर्जर (33) निवासी ग्राम रुअर मैना बसई थाना सुमावली मुरैना को दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जिस गुर्जर समाज के नेता लोकेंद्र की लाइसेंसी राइफल से उसने वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने उन्हें भी आरोपित बनाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपेंद्र ने बताया कि वह पहले से पहले से शादीशुदा है, और उसके बच्चे भी है। उसका प्रेम प्रसंग शादीशुदा महिला से था, शादीशुदा प्रेमिका का पति बीमार था, उसके इलाज के लिए प्रेमिका उस पर पैसा देने का दबाव डाल रही थी, इस लिये उसने लूट की थी। अफसरो के अनुसार दीपेंद्र का कहना है कि उसकी दोस्ती 25 वर्षीय गुलफशां से एक साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई, दोनों के बीच अक्सर वीडियो कॉल पर लंबी बातचीत होती थी। दोनों ने एक बार मिलने की बात भी बताई है। गुलफशां का पति फुरकान मामूली नौकरी करता है, जरुरत पड़ने पर दीपेंद्र अपनी प्रेमिका की पैसो से मदद करता था। दीपेंद्र ने पुलिस को बताया कि गुलफशां के पति फुरकान की बीते काफी दिनों से खराब चल रही हुई थी, उसके इलाज के लिए गुलफशां उस पर रुपये देने का दबाव बना रही थी। दीपेंद्र अपने मालिक लोकेंद्र से पैसै मांगे उसके इंकार के बाद उसने 24 अक्टूबर को करीब चार बजे रोशनपुरा चौराहा पर श्याम विजयवर्गीय के कियोस्क पर जाकर खाते में 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। और श्याम ने मनी ट्रांसफर के बाद रुपये मांगने पर उसने लोकेंद्र की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से उस पर फायरिंग कर कर दी और फरार हो गया। वारदात के बाद दीपेंद्र कार से भोपाल स्टेशन पहुंचा। वहां से मुरैना के ग्राम सिकरौदा निवासी अपने दोस्त 23 वर्षीय रणवीर गुर्जर और सुमावली मुरैना में रहने वाले 33 वर्षीय देशराज गुर्जर के पास पहुंचा। दीपेंद्र ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी और उन्हें उपयोग की गई राइफल और कारतूत छिपाने के लिये देकर वहॉ से फरार हो गया। इस दौरान वह लगातार अपनी प्रेमिका के संपर्क में बना रहा। अफसरो ने बताया की फरारी के दौरान दीपेंद्र मुरैना स्थित दिमनी ग्राम और ग्वालियर में रहा। उसे वहीं से गिरफ्तार किया गया हालांकि उसकी आधिकारिक गिरफ्तारी भोपाल में हुई है। वहीं लोकेंद्र गुर्जर को लाइसेंसी हथियार के रखरखाव में लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए उसे आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। जुनेद / 2 नवंबर